जुबिली स्पेशल डेस्क
चुनाव आयोग ने पहले चरण की वोटिंग से पहले बड़ा कदम उठाया है। दरअसल उसने विधानसभा चुनाव से पहले तीन जिलों के डीएम को बदलने का फैसला किया जबकि दो एसपी भी हटाए का कदम उठाया है।
वोटिंग से ठीक पहले हुए प्रशासनिक फेरबदल से सूबे में हलचल मच गई है। चुनाव आयोग ने बरेली के जिलाधिकारी रहे मानवेंद्र सिंह को हटाकर उनके जगह शिवकांत द्विवेदी को बरेली का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है।
- लखनऊ में सेनानायक एसएसएफ के पद पर काम कर रहे आईपीएस आशीष तिवारी को एसपी फिरोजाबाद बनाया गया है
- लखनऊ में पुलिस अधीक्षक एसएसएफ में तैनात आईपीएस हेमराज मीना को कौशाम्बी का एसपी बनाया गया है
- फिरोजाबाद के एसपी अशोक कुमार को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक यूपी का संभालने को दिया गया है
- कौशाम्बी के एसपी राधेश्याम को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, पुलिस महानिदेशक यूपी से अटैच किया गया है
- नेहा शर्मा डीएम कानपुर बनाई गईं हैं. वह उन्नाव में सीडीओ रही हैं.
- एसपी गंगवार को डीएम फिरोजाबाद बनाया गया है
- शिवाकांत द्विवेदी को डीएम बरेली का पदभार दिया गया है