जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की हर कोई तारीफ कर रहा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको अपना कायल बना डाला है।
विश्व कप में उनकी गेंदबाजी बल्लेबाजों के लिए खौफ का केंद्र बनी हुई है। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में सात विकेट झटकते हुए कीवियों के बल्लेबाजी क्रम को एक झटके में तहस-नहस कर डाला।
उनकी इस गेंदबाजी के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी खुश है क्योंकि शमी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल से पहले ही मोहम्मद शमी को एक ऐसा तोहफा दिया है, जिसे वह कभी नहीं भूल पाएंगे। दरअसल योगी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं।
हालांकि क्रिकेट खेलने की वजह से वो बंगाल चले गए थे लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी अदित्यानाथ ने मोहम्मद शमी के पैतृक गांव अमरोहा के सहसपुर अलीनगर में मिनी स्टेडियम बनाने का ऐलान किया है। योगी सरकार के इस एलान के बाद अमरोहा में जश्न का माहौल है और हर कोई योगी सरकार की इस पहल की तारीफ कर रहा है।
शमी ने टूर्नामेंट के सिर्फ 6 मैच खेलकर सबसे ज़्यादा विकेट लेने का नया कारनामा किया है। शमी ने 6 मैचों में 23 विकेट चटकाये हैं। वहीं लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जम्पा ने 9 मैचों में 22 विकेट झटके हैं। इससे पहले शमी को बाहर बैठना पड़ा था लेकिन 22 अक्टूबर को यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए लीग स्टेज के मुकाबले के ज़रिए भारतीय पेसर शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मुकाबला खेलने का मौका मिला तो उन्होंने पीछे मुडक़र नहीं देखा। पहले ही मैच में शमी ने पंजा खोलते हुए 5/54 का कारनामा किया।
सीडीओ अश्वनी कुमार मिश्र व अन्य अधिकारियों ने जोया विकासखंड स्थित शमी के गांव का भ्रमण किया। बताया जा रहा है कि स्टेडियम के लिए जमीन की तलाश की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शमी का परिवार गांव में ही रहता है. शमी का भी यहां आना-जाना लगता रहता है। इस खबर के बाद शमी के गांव में काफी खुशी का माहौल है।