जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत को लेकर बीजेपी ने बड़ा कदम उठाते हुए छह साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया।
रविवार की रात को कैबिनेट मंत्री डा हरक सिंह रावत को बीजेपी ने अपने कुनबे से अलग करने का बड़ा कदम उठाया है। इतना ही नहीं मंत्रिमंडल से हटाए जाने की सूचना सरकार ने राजभवन को तत्काल भेज दी।
बताया जा रहा है कि बीजेपी और मंत्री डा हरक सिंह के बीच कई मौकों पर टकराव देखने को मिल रहा था और बीजेपी उनको काफी समय से पार्टी में झेल रही थी लेकिन चुनाव से कुछ दिन पूर्व बीजेपी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया।
प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि की है। हरक सिंह रावत ने 2016 में कांग्रेस को छोड़ ही उन्होंने बीजेपी का दामन थामा था। अब जानकारी मिल रही है कि बहुत जल्द एक बार फिर कांग्रेस में दोबारा शामिल हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें : सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार से मिलने वाला है नये साल में ये तोहफा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : गुनाह के सबूत हैं गवाह हैं मगर माई फुट
यह भी पढ़ें : लखनऊ में कांग्रेस द्वारा आयोजित लड़कियों की मैराथन को अनुमति नहीं
यह भी पढ़ें : इस व्यवस्था को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया बिहार
कहा जा रहा है कि दिल्ली में वो सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। इससे पहले उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की बात सामने आ चुकी थे लेकिन उनका इस्तीफा राज्यपाल ने स्वीकार नहीं किया था। उनके इस्तीफे के ऐलान के साथ राज्य में फिर सियासी भूचाल आ गया था । उनको मनाने की कोशिश की गई थी।
सरकारी प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरक सिंह रावत ने कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज के लिए बजट जारी नहीं होने पर नाराजगी जताई थी।