न्यूज़ डेस्क
कुछ लोगों को गर्मी में पसीना कुछ ज्यादा आता है जिसकी वजह से वे पसीने की स्मेल को दूर करने के लिए तरह तरह के प्रोडेक्ट का उपयोग करते हैं। आज कल लोग परफ्यूम, डिओ या फिर सेंट का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे है लेकिन इसका सीधे स्किन पर इस्तेमाल करना त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। इससे परफ्यूम टॉक्सिफिकेशन रुक जाती हैं।
डिओ, परफ्यूम और सेंट महिलाओं ही नहीं पुरुषों के वाडरोब में जरूरी एक्सेसरीज़ है, लेकिन जब बात इन्हें खरीदने की आती है तो लोग ज्यादातर तेज गंध वाले सस्ते परफ्यूम चुनते हैं लेकिन वो ये नहीं जानते कि ये स्किन के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता हैं। तो अपनी स्किन के अनुसार फ्रेगरेंस का चुनाव करना चाहिए। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जरूरी।
हमेशा अच्छे ब्रैंड का ही परफ्यूम या डिओ लें, क्योंकि परफ्यूम में एल्कोहॉल और एल्यूमिनियम की मात्रा ज्यादा होती है। इसके अलावा परफ्यूम या डिओ खरीदते समय बोतल पर लिखी जानकारी को जरूर पढ़े।
परफ्यूम लगाने से पहले इसे टेस्ट करना भी ज़रूरी है। कुछ लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, टेस्ट के बाद आप वो परफ्यूम या डिओ को चुने जो आपके लिए बेस्ट हो। इसके साथ ही महिलाओं को ज्वैलरी पहनने के बाद परफ्यूम का स्प्रे करने से बचना चाहिए।
इसके अलावा डिओ और परफ्यूम में हानिकारक केमिकल्स होते है। इससे हमारे शरीर में लेड और मरकरी जैसे तत्व इकट्ठा होते जाते हैं और ये सेहत के लिए बहुत ही नुकसानदायक होते हैं।
वहीं एक रिसर्च में एसा पता चला है कि खुशबू हमारे मूड को भी बदलने का काम करती है। स्ट्रेस में होने पर डिओ, साबुन, अगरबत्ती या कैंडल जैसी चीज़ों को सूंघने से वो बहुत जल्द दूर हो जाता है। यही नहीं खुशबू, मेडिटेशन में भी मदद करता है।