जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में शराब के शौकिनों को बड़ा झटका लगा है. 1 अप्रैल 2023 से अंग्रेजी और देसी शराब व बीयर के दामों में 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है. नई आबकारी नीति के तहत लइसेंस फीस में 10 फ़ीसदी की वृद्धि के बाद सभी ब्रांड्स के अंग्रेजी, देसी और बीयर के दामों में इजाफा हो गया है.
जानें कितना हुआ महंगा
देसी शराब के पव्वे में 5 रुपये रुपये तक वृद्धि की गई है जबकि, अंग्रेजी शराब के पॉपुलर ब्रांड पर 10 रुपये की वृद्धि की गई है. वहीं बीयर के दाम में 5 रुपये से लेकर 7 रुपये बढ़े हैं.दरअसल, इस बार आबकारी विभाग ने 45 हजार करोड़ के राजस्व का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें-IPL 2023 : ये मुस्कान बता रही है…बहुत कुछ…
जिसके लिए जनवरी में नई आबकारी नीति को यूपी कैबिनेट में मंजूरी दी गई थी. जिसके तहत शराब विक्रेताओं को पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस बार देशी व अंग्रेजी शराब तथा बीयर की दस प्रतिशत अधिक बिक्री करनी होगी. इसके साथ ही माडल शाप पर मदिरा पान का शुल्क दो लाख रुपये से बढ़ाकर अब तीन लाख रुपये निर्धारित किया गया है.
विशेष मौके पर देर रात तक खुल सकेगी दुकानें
हालांकि शराब की दुकानों के खुलने और बंद होने का समय पुराना ही रहेगा. लेकिन विशेष मौकों पर सरकार की अनुमति से देर रात तक दुकानें खुल सकती है. इसके अलावा गाजियाबाद, नोएडा और लखनऊ नगर निगम क्षेत्र के पांच किलोमीटर के दायरे में पड़ने वाले होटल और क्लब्स में भी लाइसेंस फीस में बढ़ोत्तरी की गई है.
ये भी पढ़ें-सासाराम में मचा बवाल, धारा 144 लागू, इंटरनेट बैन, जानें मामला