Wednesday - 30 October 2024 - 1:38 PM

IAF के पायलट बनकर करें दुश्मनों के ठिकानों पर हमला

जुबिली पोस्ट ब्यूरो

नई दिल्ली। इंडियन एयरफोर्स ने आखिरकार अपनी मोबाइल गेम ‘Indian Air Force: A Cut Above’ को लॉन्च कर दिया है। इस गेम को एयर चीफ मार्शल बी.एस धनोआ द्वारा लॉन्च किया गया है।

यह एक ऑनलाइन सिंगल प्लेयर बैटल गेम है जो यूजर्स को इंडियन एयर फोर्स द्वारा किए जाने वाले कॉम्बैट मिशन्स का वर्चुअल एक्सपीरियंस देगी।

ये भी पढ़े: जेलों में मोबाइल पर बैन, प्रयोग होते मिला तो होगी कड़ी कार्रवाई

इस गेम को लाने का सबसे बड़ा मकसद भारतीय वायु सेना को लेकर युवाओं को प्रेरित करना है। इस गेम को गूगल के प्ले स्टोर और एप्पल के एप्प स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।

इस गेम में यूजर को असली फाइटर जैट और हैलिकॉप्टर उड़ाते हुए दुश्मन का सफाया करना होगा। इसमें अलग- अलग तरह के एयरक्राफ्ट भी उपलब्ध करवाए गए हैं। गेम में पहले प्लेयर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी और उसके बाद उन्हें फ्री फ्लाइट का मौका मिलेगा।

गेम में प्लेयर्स को इंडियन एयर फोर्स के हथियार और युद्ध- नीति के बार में भी सीखने का मौका मिलेगा और वे एयरफोर्स के नए मिशन और स्ट्रैटिजी को भी आसानी से समझ सकेंगे।

‘Indian Air Force: A Cut Above’ को फिलहाल सिंगल यूजर के लिए लाया गया है, लेकिन अक्टूबर में इस गेम के मल्टी प्लेयर वर्जन को भी लॉन्च किया जाएगा। मल्टी प्लेयर वर्जन में इस गेम को PUBG गेम की तरह ही खेला जा सकेगा। इसमें यूजर को एक टीम बना कर मिशन को पूरा करने में काफी आसानी रहेगी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com