न्यूज डेस्क
कमेंटेटर हर्षा भोगले ने कल भारत-बांग्लादेश मैच की कमेंट्री के दौरान कहा कि-इस तरह के फैंस की वजह से ही क्रिकेट और रोमांचक बन गया है।
हर्षा ने यह बात दर्शक दीर्घा में बैठी 87 वर्षीय चारूलता पटेल के जोश को देखकर कहा। मंगलवार को जहां रोहित शर्मा के शतकीय पारी की चर्चा हुई तो वहीं दूसरी सबसे बड़ी चर्चा हुई चारूलता पटेल की। टीम इंडिया की बड़ी प्रशंसक चारूलता व्हील चेयर पर बैठकर मैच देखने आईं थी।
उनका जोश देखकर सब हैरान थे। मैच में वे शुरू से लेकर आखिर तक पूरे रंग में दिखीं। उन्होंने वुवुजेला भी बजाया।
You’ve got to love this passion!#TeamIndia | #BANvIND | #CWC19 pic.twitter.com/v1BHcWB7Lx
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
चर्चित उद्योगपति आनंद महिंद्रा भी चारुलता पटेल पर फिदा दिखे। एक ट्वीट कर उन्होंने कहा कि आदत के मुताबिक वे मैच नहीं देख रहे थे, लेकिन इस बुजुर्ग महिला के लिए उन्होंने टीवी ऑन कर लिया है।
Ok, watched the last over & it had all the drama I needed. The best victories are those that make you bite your nails at 1st & then make it look easy in the end. Shabash, India & make sure this match-winning lady is present at the semifinals & finals…give her a free ticket! https://t.co/Smp0MrqCIA
— anand mahindra (@anandmahindra) July 2, 2019
चारुलता पटेल का कहना था कि वे कई दशकों से क्रिकेट देख रही हैं। उन्होंने कहा कि जब वे काम किया करती थीं तो इस खेल को टीवी पर देखती थीं और अब जब रिटायर हो गई हैं तो इसे लाइव देखती हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या भारत विश्व कप जीतेगा तो तपाक से उनका जवाब था, ‘हां’।
चारूलता के क्रिकेट प्रेम के बारे में जब कप्तान विराट कोहली को पता चला तो वे इस बुजुर्ग फैन का आशीर्वाद लेने पहुंच गए। इस मैच के हीरो रहे मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा ने भी चारुलता पटेल से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
How amazing is this?!
India’s top-order superstars @imVkohli and @ImRo45 each shared a special moment with one of the India fans at Edgbaston.#CWC19 | #BANvIND pic.twitter.com/3EjpQBdXnX
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 2, 2019
सोशल मीडिया पर आम लोग भी चारुलता की तारीफ करते दिखे। बीन कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर ने टिप्पणी की, ‘क्रिकेट अगर शरीर है तो भारतीय प्रशंसक उसकी आत्मा हैं। ‘