न्यूज़ डेस्क
बहुत से बच्चें ऐसे होते हैं, जिन्हें मिट्टी खाना बेहद भाता है। लेकिन उनकी यही आदत न सिर्फ उनके बल्कि माता- पिता के लिए भी परेशानी का सबब बन जाती है। आमतौर पर, मिट्टी खाने से पेट में कीड़े, कब्ज होने की समस्या होने लगती है।
ऐसे में जरूरी है कि बच्चों को मिट्टी खाने से रोका जाए। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी घरेलू चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके बच्चों की मिट्टी खाने की आदत को छुड़वाई जा सकती है –
बच्चें की मिट्टी खाने की आदत के पीछे की वजह कैल्शियम की कमी होती है। इसलिए उनकी डाइट में कैल्शियम से भरपूर चीजें जरूर शामिल करें। लौंग भी बच्चे की इस गंदी आदत को छुड़वा सकती है। बस लौंग को पानी में उबाल लें। फिर इस पानी को दिन में 3 बार 1-1 चम्मच पानी पीने को दें।
पके हुए केले में शहद मिलाकर बच्चे को खिलाने से भी कुछ ही दिनों में फर्क दिखाई देने लगेगा। रोज रात गुनगुने पानी के साथ बच्चे को एक चम्मच अजवायन का चूर्ण दें। इससे बच्चें की मिट्टी खाने की आदत छूट जाएगी।