जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना की चपेट में आ गए है। दोनों की कोरोना की रिपोर्ट कल कल पॉजिटिव आई है।
हालांकि अखिलेश की RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन अब अखिलेश यादव ने तीन दिनों तक सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। अलीगढ़ में जयंत चौधरी और अखिलेश यादव की आज रैली है जिसमें ब अखिलेश यादव वर्चुअली जुड़ेंगे।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और उनकी बेटी कोरोना की चपेट में आ गए है। दोनों की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।
डिंपल यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। इस वजह से अखिलेश यादव इस समय विजय रथ यात्रा निकाल रहे हैं।
भले ही देश में कोरोना का कहर कम हो गया है लेकिन अब भी कोरोना की तीसरी लहर से इनकार नहीं किया जा सकता है।