जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक बार फिर शर्मसार करने की घटना सामने आ रही है। दरअसल यहां पर कुछ युवकों ने एक युवती के साथ एक बेहद गंदा काम किया है। इन युवकों ने युवती को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाकर छेडख़ानी की है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।
हालांकि मामला को देखने से रेप की आशंका तक जतायी जा रही है। मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने फौरन एक् शन लिया है और तीन युवकों को हिरासत में लिया है। स्थानीय मीडिया की माने तो हमीरपुर जिले के सिटी फॉरेस्ट के पास जंगल में एक युवती के साथ दरिंदगी का वीडियो वायरल हुआ है।
वायरल वीडियो को गौर से देखेंगे तो पता चलेगा कि कुछ आरोपी युवती और उसके प्रेमी के साथ मारपीट कर रहे हैं. साथ ही करीब छह युवक उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बना रहे हैं। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की है। स्थानीय मीडिया की माने तो हैवान युवती को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बना रहे थे।
हालांकि अभी तक युवती के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है और वो कहा कि थी ये भी पता नहीं चल सका है। इस मामले में सीओ सदर रविप्रकाश सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि पूरा मामला 16 अगस्त की है, जब सिटी फॉरेस्ट में एक युवक और एक युवती आपत्तिजनक स्थिति में थे।
उन्होंने आगे बताया कि वहां कुछ ग्रामीण और तीन-चार युवक पहुंचे और मारपीट कर रुपयों की मांग की। वायरल वीडियो मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आगे कहा कि युवती से निर्वस्त्र कर छेडख़ानी करते दिख रहे हैं, लेकिन यह सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटना नहीं है।
ये भी पढ़ें-WHO ने क्यों कहा मंकीपॉक्स की वैक्सीन नहीं है 100 प्रतिशत प्रभावशाली?
ये भी पढ़ें-ट्रेन में बच्चों का लगेगा टिकट पर रेल मंत्रालय ने दिया जवाब, जानें क्या कहा