Tuesday - 29 October 2024 - 8:44 AM

इन वेबसाईटों से रहें सावधान वर्ना डूब जायेगी ज़िन्दगी भर की कमाई

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली. आप भी अगर ऑनलाइन नेटवर्क का सहारा लेकर अपनी ज़िन्दगी को आसान बनाने में लगे हैं तो होशियार रहें. बगैर जानकारी अगर किसी फर्जी वेबसाईट के जाल में फंसे तो आपकी मेहनत की कमाई मिनटों में डूब सकती है.

फर्जी वेबसाईट के जाल में उलझकर सीधे-साधे लोग अपनी मेहनत की कमाई को न गँवा बैठें इसके मद्देनज़र सरकार ने फर्जी वेबसाईट की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट को हर किसी को देखना चाहिए. यह वह वेबसाईट हैं जिनका लिंक क्लिक करते ही आपका शिकार हो सकता है.

पीआईबी ने छह ऐसी वेबसाईटों की लिस्ट जरी करते हुए यह चेतावनी दी है कि इनके लिंक को क्लिक करते हुए आपकी मेहनत की कमाई पल भर में गायब हो जायेगी. ऑनलाइन नेटवर्क को बहुत आसान समझने वाले कई बार ऐसी वेबसाईटों का शिकार बन जाते हैं जो फ्री में लैपटाप और फ्री में स्कालरशिप दिलाने का वादा करती दिखाई देती हैं.

पीआईबी ने जिन छह वेबसाईटों से सावधान रहने को कहा है उनके लिंक यहाँ देखिये और इनसे होशियार हो जाइए.

>> http://centralexcisegov.in/aboutus.php

>> https://register-for-your-free-scholarship.blogspot.com/

>> https://kusmyojna.in/landing/

>> https://www.kvms.org.in/

>> https://www.sajks.com/about-us.php

>> https://register-form-free-tablet.blogspot.com/

पीआईबी भारत सरकार का संस्थान है. इसे प्रेस इन्फार्मेशन ब्यूरो के नाम से जानते हैं. पीआईबी से मिलने वाली खबरें फैक्ट पर आधारित होती हैं. आमतौर पर पीआईबी भारत सरकार से सम्बंधित खबरों को प्रकाशन के लिए प्रसारित करती है लेकिन आम लोग वेबसाईटों के ज़रिये ठगी का शिकार हो रहे हैं. उनकी सुविधा के लिए पीआईबी ने इन छह वेबसाईटों की लिस्ट जारी की है.

यह भी पढ़ें : 26 जनवरी को शुरू होगा अयोध्या में मस्जिद निर्माण

यह भी पढ़ें : म्यांमार सीमा पर दो हज़ार किलोमीटर लम्बी दीवार इस वजह से बना रहा है चीन

यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ की इस डिमांड पर गोरखपुर पर मेहरबान हुआ रेल मंत्रालय

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 28 बरस हो गए राम को बेघर हुए

अगर आपको किसी वेबसाईट पर संदेह है और आप उसके बारे में सही जानकारी चाहते हैं तो आप उसको पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए  https://factcheck.pib.gov.in/  अथवा वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकते हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com