जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. कोरोना की पहली लहर गुज़र चुकी है. दूसरी लहर का सफ़र अभी जारी है. दूसरी लहर अब खात्मे की तरफ है तो कोरोना का डेल्टा वेरिएंट दरवाज़ा खटखटाने लगा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो यह तीसरा वेरिएंट बहुत ज्यादा खतरनाक होगा. यह चेचक की तरह से आसानी से फैलता चला जायेगा. आगे चलकर यह गंभीर बीमारी का रूप ले लेगा.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सावधान किया है कि कोरोना का डेल्टा वेरिएंट वैक्सीन की सभी खुराकें ले चुके लोगों को भी उसी तरह से अपने शिकंजे में ले सकता है जैसे कि वैक्सीन की खुराक न लेने वालों को लेगा.
अमेरिका के बड़े अखबार द वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक़ सीडीसी की डायरेक्टर डॉ. रोशेल वालेंस्की का कहना है कि गले और नाक में वायरस की मौजूदगी टीका लेने वालों और नहीं लेने वालों दोनों में ही एक जैसी ही होगी.
इस रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना का डेल्टा वेरिएंट मौसमी फ़्लू की तरह से आएगा और फिर चेचक की तरह से फैल जायेगा. यह गंभीर बीमारियाँ पैदा कर सकता है. इंसान के लिए गंभीर खतरे पैदा कर सकता है.
यह भी पढ़ें : यूपी का औद्योगिक माहौल बदलेंगे प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क
यह भी पढ़ें : दक्षिण एशिया में विकराल रूप ले रहा है वायु प्रदूषण
यह भी पढ़ें : मेयर पर गोलियां बरसाकर बाइक पर भाग निकले हत्यारे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : लाशों के बीच वो लड़की और …