जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा दौर में हर कोई फोन का इस्तेमाल करता है। इतना ही नहीं लोग स्मार्टफोन खूब चलाते हैं। वहीं कुछ लोग स्मार्टफोन के बैक कवर के पीछे नोट रखना पसंद करते हैं।
हालांकि ये किसी को पता नहीं है कि स्मार्टफोन के बैक कवर में नोट रखने से आपको बहुत बड़े हादसे को दावत देने की तरह है।
कई लोगों को देखा गया है कि वो अपने स्मार्टफोन के कवर में रखा 100-500 का नोट रखते हैं लेकिन यहीं आदत एक दिन स्मार्टफोन में ब्लास्ट की बड़ी वजह बन सकता है। वैसे तो कई वजहों से फोन में ब्लास्ट हो सकता है लेकि उनमें से एक कारण उसके बैक कवर में रखे नोट भी हो सकते हैं।
पिछले कुछ दिनों में स्मार्टफोन में ब्लास्ट या फिर आग लगने की कई घटनाएं लगातार प्रकाश में आ रही है। हालांकि इनकी वजहें कई हो सकती है लेकिन कई बार कवर पर 100, 200, 500 की नोट रखे होने की वजह से भी इस तरह की घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है।
फोन के बैक कवर के अंदर कभी भी नोट या फिर कोई और कागज नहीं रखना चाहिए। इस वजह से स्मार्टफोन से निकलने वाली हीट ठीक से बाहर नहीं जा पाती और इसकी वजह से स्मार्टफोन तेजी से गर्म करने लगता है। इसका असर चार्जिंग के टाइम पर ज्यादा देखने को मिलता है।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो स्मार्टफोन में अक्सर लोग मोटा कवर लगाते हैं इस वजह से फोन में हीटिंग समस्या ज्यादा बढ़ जाती है और जब आप इसमें नोट रखने लगते हैं तो ये समस्या कई गुना बढ़ जाती है।
नोट एक लेयर की तरह काम करता है जिससे हीट को बाहर निकलने के लिए स्पेस नहीं मिलता है और एक वक्त ऐसा आता है कि ज्यादा हीटिंग होने पर स्मार्टफोन में आग लगने की संभावना भी बढ़ जाती है।