जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोच राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल टी-20 विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो जायेगा और टीम इंडिया को नया कोच मिल सकता है।
माना जा रहा है कि नये कोच के तौर पर विदेशी कोच को मौका दिया जा सकता है। बीसीसीआई ने नये कोच की तलाश शुरू कर दी है।
जल्द ही इसके लिए विज्ञापन भी निकाला जा सकता है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इस बात का खुलासा किया है और कहा है कि राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जून में खत्म हो जायेगा।
हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि अगर वो आगे भी भारतीय टीम के कोच बने रहना चाहते हैं तो वो भी फिर से अप्लाई कर सकते हैं। बीसीसीआई के सचिव के अनुसार कोचिंग स्टाफ के दूसरे सदस्य जैसे बैटिंग कोच, बॉलिंग कोच, फील्डिंग कोच पर फैसला हेड कोच के चुने जाने के बाद उनकी सलाह पर होगा।
अगर इस बार विदेशी कोच मिल जाये तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए। विदेशी कोच को लेकर जय शाह ने कहा कि फिलहाल मैं ये नहीं कह सकता कि नया कोच भारतीय होगा या कोई विदेशी। इस पर फैसला क्रिकेट सलाहकार समिति करेगी।
बता दें कि रवि शास्त्री के बाद राहुल द्रविड़ ने कोच पद की जिम्मेदारी साल 2021 में संभाली थी और पिछले साल विश्व कप के बाद उनका कार्यकाल खत्म हो रहा था लेकिन बाद में टी-20 विश्व कप के लिए उनका कार्यकाल आगेबढ़ा दिया गया। अब उनका कार्यकाल इस जून में खत्म हो जायेगा और नये कोच के तौर कौन इसकी जिम्मेदारी संभालेंगे, इसको लेकर तलाश शुरू हो गई। नये कोच कार्यकाल तीन साल तक हो सकता है।
अब देखना होगा कि राहुल द्रविड़ अपनी आखिरी सीरीज में टीम इंडिया को खिताब दिला पाते या नहीं। इससे पहले 50 ओवर के विश्व कप में टीम इंडिया फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताबी जंग में उसे ऑस्ट्रेलिया से हार का मुंह देखना पड़ा था।