जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि उनके संन्यास की अटकले बहुत पहले से लग रही थी लेकिन ये किसी को पता नहीं था धोनी अचानक से क्रिकेट को अलविदा कह देगे।
अब जब उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है तो बीसीसीआई उनका शानदार विदाई देने के बारे में सोच रहा है। इतना ही नहीं धोनी के एक मैच कराने की बात भी की जा रही है।
ये भी पढ़े : माही के बाद रैना ने भी लिया संन्यास
हालांकि कोरोना को देखते हुए यह अभी तय नहीं है कि यह मैच कब होगा। उधर इरफान पठान ने फेयरवेल मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कहा है कि बहुत से लोग संन्यास ले चुके उन खिलाडिय़ों के लिए फेयरवेल मैच के बारे में बात कह रह हैं, जिन्हें अच्छी तरह विदायी नहीं मिली।
इरफान ने प्रशंसकों से राय लेते हुए कहा कि उस चैरेटी-कम-फेयरवेल मैच के बारे में क्या विचार हैं, जो संन्यास ले चुके खिलाडिय़ों की टीम और वर्तमान टीम इंडिया के बीच खेला जाए। इतना ही नहीं इरफान पठान इसके लिए अपनी टीम भी चुन ली है। इस टीम में धोनी से लेकर युवराज के नाम भी शामिल है। अब देखना होगा कि क्या बीसीसीआई इरफान पठान की इस बात को मानता है या नहीं।