- Ranji Trophy के मुकाबले 16 फरवरी से होंगे शुरू
- 9 वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच
- संशोधित कार्यक्रम का एलान
जुबिली स्पेशल डेस्क
रणजी ट्राफी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल बीसीआई ने रणजी ट्रॉफी को आयोजित करने का मन बना लिया है। बीसीसीआई ने सोमवार को इसका एलान किया है और बताया है कि रणजी ट्रॉफी का लीग चरण 16 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की जायेगी।
इसके साथ ही बीसीसीआई ने इसका संशोधित कार्यक्रम का एलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस बार कुल 9 वेन्यू पर रणजी ट्रॉॅफी के मैचों का आयोजन कियया जा सकता है।
टूर्नामेंट में 38 टीम भाग लेंगी और इसके मैच संभवत: अहमदाबाद, कोलकाता, तिरुवनंतपुरम, कटक, चेन्नई, गुवाहाटी, बेंगलुरु, हैदराबाद और राजकोट में खेले जाएंगे। इसके फॉर्मेट में हालांकि बदलाव किया गया है और इसमें 4 टीम के 8 ग्रुप होंगे, जिसमें प्लेट समूह में 6 टीम होंगी।
बता दें कि इस साल रणजी ट्रॉफी पर कोरोना का साया मंडरा रहा था। दरअसल रणजी ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही बंगाल रणजी टीम के सात सदस्य कोरोना की चपेट में आ गए थे। इसके बाद आनन-फानन में बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए रणजी ट्रॉफी को एक बार फिर स्थागित करने का बड़ा कदम उठाया था।
पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी रद्द होने के कारण मुआवजा पाने वाले घरेलू क्रिकेटरों ने उस समय खुशी व्यक्त की थी जब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बीते दिनों घोषणा की थी कि इस टूर्नामेंट का आयोजन दो चरणों में होगा. नॉक आउट राउंड जून में होगा। रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन 13 जनवरी से शुरू हो रहा था। हालांकि अब स्थिति पहले से बेहतर हुई और इस वजह से नया कार्यक्रम बनाया गया है।
आपको बता दें कि 1934 में पहली बार रणजी ट्राफी का आयोजन कराया गया था। इस टूर्नामेंट का नाम भारतीय राजकुमार और क्रिकेटर केएस रणजीत सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने 1896 से 1902 के बीच इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट मैच खेले। रणजीत सिंह ने ही क्रिकेट में लेट कट और लेग ग्लांस जैसे शॉट की ख़ोज की। रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम मुंबई है, जिसने रिकॉर्ड 41 बार फाइनल जीता।