स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, बुमराह, जडेजा और पूनम यादव को अर्जुन अवॉर्ड के लिए सिफारिश किया है। हाल के दिनों में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। आज से कुछ माह पूर्व मोहम्मद शमी को लेकर तमाम तरह की बातें कही जा रही थी। मोहम्मद शमी का अपनी पत्नी के साथ विवाद हुआ था।
इसके बाद उनका क्रिकेट करियर इस विवाद से काफी प्रभावित हुआ था। इतना ही नहीं आलम तो यह रहा कि बीच में यह भी खबर आ रही थी कि मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर खत्म हो गया है लेकिन उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से दोबारा भारतीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की।
छह महीनें ये किसी को पता नहीं था कि मोहम्मद शमी विश्व कप की टीम में होंगे लेकिन उन्होंने तमाम विवादों को पीछे छोड़ते हुए दोबारा शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और विश्व कप की टीम में सबसे अहम गेंदबाज भी माने जा रहे है। ऐसे में उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने उनकी सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजा है।
वहीं महिला क्रिकेटर पूनम यादव का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। भारतीय टीम के अहम सदस्य पूनम यादव की गेंदबाजी शानदार रही है। वन डे रैंकिंग में दसवें नम्बर पर है। भारत के लिए 41 वनडे और 54 टी-20 मैच खेल चुकी है। सबा करीम ने इन चारों नामों पर अपनी मुहर लगायी है।