Thursday - 31 October 2024 - 7:55 PM

IND vs SL: फैन्स के दबाव में टूट गया BCCI का प्रोटोकॉल

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में करीब सवा तीन साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। हालांकि कोरोना की वजह से क्रिकेट प्रभावित हुआ है और बीसीसीआई भी किसी तरह को जोखिम लेने को तैयार नहीं है।

इस वजह से फिलहाल दर्शकों के बगैर मैच करा रहा है। इकाना स्टेडियम पर मैच शुरू होने से चार घंटे पहले दर्शकों का भारी जमावड़ा देखने को मिला। हालांकि लोगों की कोशिश थी कि किसी भी तरह से इकाना स्टेडियम में मैच देखने को मिल जाये। गेट नम्बर एक से लेकर तीन पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही थी लेकिन बीसीसीआई ने कोरोना की वजह से दर्शकों पर बैन लगा रखा है।

हालांकि मैच कवरेज के लिए भारी संख्या में पत्रकार भी पहुंचे हैं। जुबिली पोस्ट की पड़ताल से पता चला है कि कई लोग स्टेडियम में पहुंचने के लिए जुगाड़ का सहारा लेते नजर आये। इस दौरान कोई गोमतीनगर से तो कोई पुराने लखनऊ से स्टेडियम पहुंचे लेकिन उनके लिए निराशा हाथ लगी है।

कुछ लोग इकाना में अपने जानने वाले को फोन घुमाने लगे रहे और किसी तरह से स्टेडियम में जाने का जुगाड़ लगाते नजर आये। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मुकाबला बिना दर्शकों के खेला जाना था। कोरोना संक्रमण के चलते 55 हजार वाले स्टेडियम में मात्र 500 लोगों काे प्रवेश दिया जाना था। लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही स्टेडियम में दोगुनने से भी अधिक दर्शक वहां नजर आ रहे थे।

इतना ही आरोप तो यहां तक लग रहा है कि इकाना स्टेडियम में हो रहे मैच के दौरान पुलिस कर्मियों ने ही जबरदस्ती अंदर घुसकर भगदड़ मचाई है। सवाल यह है कि कि DCP, ADCP,ACP समेत भारी पुलिस बल की मौजूदगी में भगदड़ कैसे मच गई। BCCI के निर्देशों को कमिश्नरेट पुलिस ने मानने से इंकार कर दिया है। बिना पास स्टेडियम में लोगो की एंट्री हुई है। बिना पास स्टेडियम वर्दीधारक घुसते नज़र आये है। स्टेडियम के गेट के बाहर लगी लोगों की भीड़,पुलिस के रवैया से लोगों में गहरा आक्रोश। इसके अलावा शासन से आए लोगों को भी प्रवेश दिया गया। तकरीबन पांच हजार से अधिक लोग स्टेडियम में नजर आए। 

विराट कोहली के न खेलने से काफी लोग निराश थे लेकिन रोहित के फैंस भी यहां पर खासतौर पर पहुंचे थे। भले ही स्टेडियम खाली पड़ा हो लेकिन  स्टेडियम के डायरेक्टर पवेलियन में बनी विजिटर गैलरी पूरी तरीके से भरी पड़ी थी।

ऐसे में ये दावा करना यहां पर स्टेडियम में आने पर मनाही हो लेकिन डायरेक्टर पवेलियन में बनी विजिटर गैलरी के भरने से कई तरह के सवाल उठना जायज लग रहा है। इस मामले में जब इकाना स्टेडियक के पदाधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने चुप्पी साध ली।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com