न्यूज़ डेस्क
बीसीसीआई के नए अध्यक्ष बनते ही दादा ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। दादा करीब तीन महीने से क्रिकेट से दूर धोनी के भविष्य को लेकर चयनकर्ता से मिल सकते है। उनकी यह मीटिंग 24 अक्टूबर को होनी है। इस मीटिंग में सौरव गांगुली चयनकर्ताओं से उनकी राय जानने के बाद अपना मत रखेंगे। इसके अलावा गांगुली के अधिकारिक तौर पर अध्यक्ष बनने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम चुनी जाएगी।
सौरव गांगुली ने कोलकाता में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत में धोनी के संन्यास से जुड़े सवाल पर गांगुली ने कहा कि इस मामले में वह धोनी से बात करना चाहेंगे। धोनी क्या चाहते हैं। इसको जानना होगा। मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि वह क्या चाहते हैं और क्या नहीं।’
भारतीय टीम अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। यह तीन नवंबर से शुरू हो रही है। इसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगी।
इसके अलावा उनसे एक सवाल पूछा गया कि क्या कोई क्रिकेटर इतना लंबा ब्रेक ले सकता है? इस पर गांगुली ने बताया कि, जब धोनी ब्रेक पर गये उस समय मैं नहीं था। इसलिए मेरी चयनसमिति की पहली बैठक 24 को होगी।’ इसके बाद अध्यक्ष बनने के बाद गांगुली 24 अक्टूबर को ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से भी मुलाकात करेंगे।
बता दें कि पूर्व कप्तान और विकेटकीपर धोनी विश्व कप के बाद से टीम के साथ नहीं हैं। इस टूर्नामेंट के बाद वे दो सप्ताह के लिए भारतीय सेना के साथ जुड़ गए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से खुद को दूर कर लिया था। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए भी चुना नहीं गया था। उनके संन्यास पर काफी चर्चाएं हैं।