जुबिली स्पेशल डेस्क
अभी कुछ दिन पूर्व खबर आ रही थी कि कोरोना की वजह से विश्व कप को भी टाला जा सकता है। आईसीसी भी विश्व कप को टालने की ओर इशारा कर चुका है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने एक बेहद चौंकाने वाला कदम उठाया है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने देश में दोबारा खेल को बहाल करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर टी-20 विश्व कप के होने की संभावना बढ़ गई है।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने शुक्रवार खेलों को बहाल करने की बात कही है। हालांकि इस दौरान कुछ चीजों को ध्यान में रखने की बात कही गई है। पीएम मौरिसन के अनुसार कोरोना वायरस पाबंदियों में और ढील देने की घोषणा की जिसमें 40,000 लोगों की क्षमता वाले खेल स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 लोगों की मेजबानी की अनुमति देना शामिल है।
ये भी पढ़े: लार पर लगा बैन तो पड़ेगा गेंदबाजों पर ये असर
ये भी पढ़े:गेंद को चमकाने के लिए लार पर क्यों लग सकता है बैन
ऐसे में टी-20 विश्व कप को लेकर रास्ता साफ होता नजर आ रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के इस कदम से बीसीसीआई की मुश्किले बढ़ सकती है। दरअसल भारतीय कट्रोल बोर्ड विश्व कप के न होने पर उसकी जगह आईपीएल कराने की सोच रहा है लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि आईपीएल एक बार फिर खटायी में पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया पीएम ने क्या कहा है
मौरिसन ने कहा कि इसके लिये बड़ा और खुला स्थान होना चाहिए। इसमें सीटें भी उचित दूरी पर होनी चाहिए। इसमें टिकट देने की जरूरत होगी ताकि लोग समझ सकें कि कितने लोग उस कार्यक्रम में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि देश भर में मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों के सहयोग से इन स्थलों के लिये नियमों को बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर क्या सोचते हैं कुलदीप
बीसीसीआई को लग रहा था विश्व कप टल जाएगा और उसकी जगह आईपीएल को कराया जा सकता है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में दोबारा खेल बहाल होने से अब आईपीएल को अगले साल के टालना पड़ सकता है। बता दें कि भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम भी जारी हो चुका है।