जुबिली स्पेशल डेस्क
नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रमेश पोवार पर एक बार फिर भरोसा जताते हुए भारतीय सीनियर महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।
बीसीसीआई ने गुरुवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि डब्लूवी रमन की जगह रमेश पोवार को नया कोच नियुक्त किया गया है।
बता दें कि साल रमेश पोवार इससे पहले साल 2018 में भारतीय कोच रह चुके हैं। रमन ने ट्विटर के जरिये पोवार को इस पद के लिए अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
इससे पहले बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम के कोच के लिए 35 आवेदन मिले थे। इसके बाद सुलक्षणा नायक, मदन लाल और रूद्र प्रताप सिंह ने सभी का साक्षात्कार लिया था लेकिन रमेश पोवार के नाम पर मुहर लग गई। रमेश पोवार ने दो टेस्ट और 31 वन डे मुकाबले खेले हैं और वन डे में 40 विकेट चटकाये।