जुबिली स्पेशल डेस्क
गौतम गंभीर भारतीय टीम नये चीफ कोच बन गए है। हाल ही में बीसीसीआई ने उनके नाम का ऐलान किया गया है। उनके नाम का ऐलान होते ही सोशल मीडिया पर विराट कोहली और गंभीर दोनों काफी तेजी से ट्रेंड करने लगे थे। दरअसल दोनों की दुश्मनी किसी से छुपी नहीं है।
इस वजह से उनके कोच बनने पर अब बड़ा सवाल है कि विराट कोहली का क्या होगा। अब गौरत गंभीर के कोच बनने पर एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि गौतम गंभीर कोच नियुक्त करने से पहले बीसीसीआई ने टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में एक विराट कोहली की अनदेखी की है।
उन्हें नजरअंदाज किया है। BCCI ने भारतीय टीम के नए हेड कोच का ऐलान करने से पहले हार्दिक पंड्या और कुछ दूसरे खिलाड़ियों से बात की मगर विराट कोहली से पूछा तक नहीं है।
बीसीसीआई के इस रवैये को लेकर हर कोई हैरान है। विराट कोहली न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा रखते हैं। उन्होंने फाइनल में जो यादगार पारी खेली है, उसी की वजह से टीम इंडिया टी-20 चैम्पियन बनी है। ऐसे में उनसे राह नहीं लेना, इस बात को बताता है कि बीसीसीआई विराट कोहली को नजरअंदाज कर रहा है।
भले ही रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन दोनों ही खिलाड़ी अभी वन डे और टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे। माना जा रहा कि अगला विश्व कप भी खेले।
कोहली और रोहित दोनों ने भारत की टी-20 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप में अपने करियर को अलविदा कह दिया। गंभीर ने कहा, ‘‘उन्होंने विश्व कप जीत के साथ संन्यास लिया जो शायद किसी भी लिखी गई स्क्रिप्ट से बेहतर था। दोनों खिलाड़ी शानदार हैं।
उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है और मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।’ बात अगर गौतम गम्भीर की जाये तो विराट की तरह अग्रेसिव है।
उनके कोच बनने पर सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तों को लेकर एक बार फिर बहस देखने को मिल रही है। हालांकि खबरें यहां तक आई है जब से गौतम गम्भीर के कोच बनने की बात सामने आई तब से बीसीसीआई भी गौतम गम्भीर और सीनियर खिलाडिय़ों से इस बारे में बात कर चुका था और फिर सोचसमझकर उनको कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई।