Monday - 28 October 2024 - 7:16 PM

अब ऐसे चुने जाएंगे TEAM में खिलाड़ी

स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। भारतीय टीम में किसी भी खिलाड़ी का चयन अब नये तरीके से होगा। दरअसल भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलावा किया है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार अब खिलाडिय़ों का चयन वीडियो फुटेज को देखकर किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल

घरेलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों की वीडियो फुटेज देखने के बाद चयनकर्ता किसी भी खिलाड़ी को टीम में शामिल करने पर कोई निर्णय ले सकेगे। बीसीसीआई ने कहा है कि बोर्ड अब चयनकर्ताओं और खिलाडिय़ों को घरेलू मैचों में प्रदर्शन की फुटेज देगा और फिर फुटेज देखकर यह निर्णय होगा कि खिलाड़ी को कब सीनियर टीम में मौका दिया जाये।

यह भी पढ़े :  ICC Under19 World Cup : बांग्लादेश नया चैम्पियन, भारत से ऐसे फिसला मैच

बीसीसीआई ने यह कदम चयन प्रक्रिया में पार्दर्शिता लाने के लिए किया है। बोर्ड ने इसी के तहत घरेलू स्तर के मैचों के दौरान बोर्ड ने पिच के दोनों छोरों पर स्टंप्स मे अच्छी क्वॉलिटी के कैमरा लगाने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें : अंडर-19 WORLD CUP : पाक को धूल चटाकर INDIA फाइनल में

इसके बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन के वीडियो फुटेज चयन प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल किया जा सकें।
इतना ही नहीं रिकॉर्डेड फुटेज लाइव टीवी प्रोडक्शन फीड भी अलग होगी। बीसीसीआई चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा अच्छे खिलाड़ी निकल सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com