स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दरअसल उनकी फिटनेस को ध्यान में रखकर उन्हें घरेलू क्रिकेट से दूर रहने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार ऋद्धिमान साहा को दिल्ली के खिलाफ होने वाले रणजी ट्रॉफी मैच में नहीं खेलने के लिए कहा है। बीसीसीआई चाहता है कि साहा न्यूजीलैंड दौरे के लिए खुद को फिट रख सकें।
यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !
बीसीसीआई साहा की फिटनेस पर नजर बनाया हुआ है। हाल के दिनों पंत को टेस्ट क्रिकेट से बाहर रखा गया है। ऐसे में साहा को न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम में रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : क्या धोनी शानदार विदाई के हकदार नहीं है
35 साल के साहा को पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। हालांकि अब वो इस चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई उनकी फिटनेस को ध्यान में रखकर उन्हें रणजी में नहीं खेलने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें :इमरान ने ट्रंप के सामने फिर अलापा कश्मीर राग
बंगाल के कोच अरुण लाल ने कहा कि साहा चयन के लिए मौजूद नहीं रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि बोर्ड (बीसीसीआई) ने उन्हें इसमें नहीं खेलने को कहा है। कोच ने कहा, ‘यह उनके लिए अच्छा होगा, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
यह भी पढ़ें :सीएए को लेकर अमित शाह पर प्रशांत किशोर का पलटवार
बता दें कि शिखर धवन और ईशांत शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी पहले ही चोट की वजह से न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में बीसीसीआई अन्य खिलाडिय़ों को चोट से बचाने के लिए इस तरह का कदम उठा रहा है।