जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट में हाल के दिनों में नये खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में बहुत जल्द ही कई खिलाडिय़ों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह मिल सकती है। हालांकि इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बड़ा बदलाव होना लगभग तय है।
दरअसल कुछ खिलाडिय़ों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है और इसमें नये खिलाडिय़ों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है। पिछली बार यह सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान मार्च के आखिर में किया था।
हालांकि इस बार जल्द किया जा सकता है। शिखर धवन, दीपक हुड्डा, उमेश यादव और चेतेश्वर पुजारा को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है क्योंकि ये खिलाड़ी मौजूदा वक्त में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है।
उनके स्थान पर शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल मिलने के आसार है क्योंकि दोनों खिलाड़ी इस वक्त अच्छा खेल रहे हैं और टी-20 क्रिकेट में इनका प्रदर्शन अच्छा रहा है।
गौरतलब हो कि BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में 4 कैटेगरी होती हैं. ए प्लस (A+) कैटेगरी में 7 करोड़, A में 5, B में 3 और सबसे नीचे C कैटेगरी में 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं. इन सभी कैटेगरी में प्लेयर्स को शामिल करने के कुछ नियम भी हैं।
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स (अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 तक)
- ग्रेड A+ (7 करोड़ रुपये सालाना): विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा
- ग्रेड A (5 करोड़ रुपये सालाना): हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल
- ग्रेड B (3 करोड़ रुपये सालाना): चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल
- ग्रेड C (1 करोड़ रुपये सालाना): उमेश यादव, शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत
2020 में बीसीसीआई ने तय किया था कि एक साल में कम से कम 10 टी20 खेलने वाले खिलाड़ी सीधे कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हो सकते हैं।
ऐसे में ये देखना होगा कि शिवम् दुबे को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया जा सकता है कि नहीं क्योकि शिवम दुबे अगस्त 2023 के बाद से अब तक भारतीय टी20 टीम में लगातार खेल रहे हैं. उन्होंने आयरलैंड दौरे से वापसी की थी। शिवम ने इस सीजन में अब तक 7 ही मैच खेले हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज का आखिरी टी20 उनका 8वां मुकाबला रहेगा।