जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा कदम उठाया है। दोनों ने हाल में घरेलु क्रिकेट से दूरी बनायी थी।
इस वजह से बीसीसीआई काफी नाराज हो गया था। अब बीसीसीआई ने दोनों ही खिलाडिय़ों को तगड़ा झटका दिया है और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है। नये करार के मुताबिक आकाश दीप,विजयकुमार विशाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वत कावेरप्पा को फास्ट बॉलिंग कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी गई है।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर सवाल उठ रहा था। दक्षिण अफ्रीका दौरे से हटने वाले किशन लगातार बीसीसीआई की बात नहीं मान रहे थे जबकि यही हाल श्रेयस अय्यर का था।
दोनों ही खिलाडिय़ों को बीसीसीआई ने रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए बोला गया था लेकिन दोनों ने अलग-अलग बहाना बनाकर घरेलू क्रिकेट से दूरी बना ली थी लेकिन अब बीसीसीआई ने दोनों ही खिलाडिय़ों को करार से बाहर कर अन्य खिलाडिय़ों को भी कड़ा संदेश दिया है।
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट
- ग्रेड ए+रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा.
- ग्रेड ए आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या.
- ग्रेड बी सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल.
- ग्रेड सी रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रजत पाटीदार
सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स को इस तरह मिलते हैं रुपये
- ग्रेड A+ – 7 करोड़ रुपये सालाना
- ग्रेड A – 5 करोड़ रुपये सालाना
- ग्रेड B – 3 करोड़ रुपये सालाना
- ग्रेड C – 1 करोड़ रुपये सालाना