न्यूज़ डेस्क
बीसीसीआइ ने भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों के साथ किये जाने वाले सालाना करार का ऐलान कर दिया है। खास बात ये है कि बीसीसीआइ ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। ऐसे में ये कयास लगाये जाने लगे हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धोनी की वापसी कर पाना मुश्किल हो सकता है।
गौरतलब है कि पिछले साल बीसीसीआई ने अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी को ए कैटेगरी में रखा था, लेकिन इस बार उन्हें सालाना रिटेनरशिप लिस्ट में भी जगह नहीं मिली हैं। बता दें कि बीसीसीआइ ए कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को पांच करोड़ रुपये सालाना देती है, लेकिन अब इसमें धोनी का नाम नहीं शामिल है।
वहीं बीसीसीआई ने हर बार की तरह इस बार भी चार कैटेगरी में बांटा है, इसमें A+, A, B और C कैटेगरी शामिल है। बीसीसीआई ने जो सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है। उसमें सिर्फ तीन खिलाड़ी A प्लस कैटेगरी में शामिल है। जो खिलाडी इस कैटेगरी में शामिल होंगे उन्हें सालाना सात करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि ए कैटेगरी वाले खिलाड़ी को पांच करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे।
जबकि B कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट के तहत तीन-तीन करोड़ रुपये मिलेंगे, आखिरी कैटेगरी यानी C कैटेगरी में आने वाले खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
बीसीसीआई ने ए प्लस कैटेगरी में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली, उप कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज बुमराह को रखा है, इन सभी को सात-सात करोड़ रुपये सालाना मिलने वाले हैं।