लखनऊ: मैन ऑफ़ द मैच विशाल चौधरी (2 विकेट, नाबाद 61 रन) के शानदार प्रदर्शन से चारमीनार क्रिकेट क्लब ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न क्रिकेट लीग के नॉकआउट मुकाबले में एसआरके क्रिकेट क्लब को 2 विकेट से हराया.
डा.अखिलेश दास स्टेडियम पर एसआरके क्रिकेट क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए 30.4 ओवर में 154 रन ही बना सका. टीम से ब्रहम दत्त द्विवेदी (91 रन, 91 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) से सबसे ज्यादा रन की पारी खेली.
चारमीनार क्रिकेट क्लब से शिवम पुरी व लखन सिंह ने 3-3 जबकि विशाल चौधरी ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में चारमीनार क्रिकेट क्लब ने 39 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया.टीम की जीत में निचले क्रम में विशाल चौधरी ने 56 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से नाबाद 61 रन की पारी खेली. इसके अलावा मयंक तिवारी ने 18 व हृतिक अरोरा ने 15 रन का योगदान किया. एसआरके क्रिकेट क्लब से शशांक पाण्डेय व आर्यन राज को दो-दो विकेट मिले.