जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। संदीप मौर्या (46 रन, 3 विकेट) के आलराउंड प्रदर्शन के साथ यश पी.यादव (4 विकेट) व अवनीश पी.सिंह (3 विकेट) की गेंदबाजी से अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने 18वी बीबीडी सी डिवीज़न लीग के मैच में डायमंड क्लब को 18 रन से हराया ।
वासुदेव क्रिकेट ग्राउंड पर अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.4 ओवर में 83 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज संदीप मौर्या ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाये, अन्य दहाई के आंकड़े में रन नहीं बना सके। डायमंड क्लब से निलेश पटेल ने 8 ओवर में एक मैडन के साथ 12 रन देकर चार विकेट की सफलता हासिल की ।
आकाश सैनी को 3 विकेट मिले । जवाब में डायमंड क्लब 19.5 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 65 रन पर सिमट गया । वैभव सिंह ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाये ।
अवध स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट अकादमी यश पी. यादव ने 6 ओवर में एक मैडन के साथ 23 रन देकर 4 विकेट की सफलता हासिल की । अवनीश पी.सिंह को 3.5 ओवर में 10 रन और मैन ऑफ़ द मैच संदीप मौर्या को 3 ओवर में एक मैडन के साथ आठ रन देकर 3-3 विकेट की सफलता मिली ।