जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय और अंबेडकर यूनिवर्सिटी में भी जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इसपर कड़ा एक्शन लिया है और बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में कला संकाय के बाहर प्रदर्शन कर रहे NSUI के छात्रों और सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
NSUI-KSU द्वारा फैकल्टी में पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के आह्वान के मद्देनजर वहां CrPC की धारा 144 लगाना का फैसला किया गया।
इस पूरे मामले पर ADCP उत्तर दिल्ली रश्मि शर्मा ने मीडिया से बातचीत पर कहा कि जो चीज़ सार्वजनिक व्यवस्था और शांति व्यवस्था को खराब करती है वहां हमें निवारक कार्रवाई करनी पड़ती है। ये सिर्फ निवारक कार्रवाई है।
#WATCH | A fresh commotion breaks out outside Faculty of Arts at University of Delhi as Police detain a few members of the students' wing of Bhim Army.
Sec 144 CrPC imposed outside the Faculty. NSUI-KSU has given a call for screening of BBC documentary on PM Modi, at the Faculty pic.twitter.com/dUHuWlM8v8
— ANI (@ANI) January 27, 2023
स्थानीय मीडिया की माने तो जिस तरह JNU में डॉक्यूमेंट्री देखने के लिए बैठे छात्रों को झटका लगा था जब वहां इंटरनेट को बंद कर दिया गया था और साथ बिजली तक को काट दिया गई थी, ठीक वैसे ही अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले बिजली काट दी गई। इसके बाद भी छात्र नहीं रुके और छात्रों को क्यूआर कोड बांटे जाने की बाद सामने आ रही ताकि कोड बांटे के जरिए वो अपने लैपटॉप पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देख सके।