- तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र सिंह (45) की अगुवाई में दमदार बल्लेबाजी के सहारे सीआईडी ने तृतीय राजेश सिंह स्मारक टी-20 नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में यूईईपीएल को 73 रन से हराकर पूरे अंक जुटाए।
कॅरियर क्रिकेट ग्राउंड पर सीआईडी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 2 विकेट पर 184 रन का स्कोर बनाया। शैलेंद्र सिंह ने 45, आनंद शास्त्री ने 27, राज उपाध्याय ने 30, रामू यादव ने नाबाद 32 व मो.आजम ने नाबाद 36 रन जोड़े।
जवाब में यूईईपीएल 16.3 ओवर में 111 रन पर सिमट गया और जीत से 73 रन दूर रह गया। टीम से विजय मीना (16), इंद्रजीत यादव (29) व अखिलेश्वर कश्यप (37) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। सीआईडी से राजेश दुबे व शोभे को 2-2 विकेट मिले।