- ऑस्ट्रेलिया का 44 साल का इंतजार खत्म कर बार्टी ने जीता ऑस्ट्रेलिया ओपन खिताब
जुबिली स्पेशल डेस्क
मेलबोर्न। विश्व की नंबर एक महिला सिंगल्स टेनिस खिलाड़ी ऐश्ली बार्टी ने शनिवार को यहां ऑस्ट्रेलिया का 44 साल लंबा इंतजार खत्म करते हुए देश के लिए पहला ग्रैंड स्लेम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है।
ऐश्ली बार्टी ने फाइनल मुकाबले में जोरदार प्रदर्शन करते हुए अमेरिका की डेनियल कॉलिंस की चुनौती को सीधे सेटों पराजित कर अपने करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम कर लिया है।
उन्होंने शनिवाररॉड लेवर एरीना में हुए इस फाइनल में बार्टी ने कॉलिंस को 6-3, 7-6 से पराजित कर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का चैम्पिन बनने का गौरव हासिल किया है।
इसके साथ ही किसी 44 साल में महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला हैं। उनसे पहले आखिरी बार 1978 में क्रिस ओ’नील ने ये खिताब जीता था। वहीं उन्होंने दुनिया की नंबर 27 की खिलाड़ी कॉलिन्स के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को भी सुधारा। उनका कॉलिन्स के खिलाफ अब 4-1 का रिकॉर्ड हो गया है।
https://twitter.com/AustralianOpen/status/1487370340640739329?s=20&t=XPil1mFz4Ib0qbQOeZMnNA
25 साल की बार्टी ने इस खिताबी मुकाबले में शानदार शुरुआत की और बगैर किसी परेशानी के पहला सेट अपने नाम कर कॉलिंस पर अच्छा खासा दबाव बना डाला। हाालांकि कॉलिंस ने दूसरे सेट में थोड़ा संघर्ष किया और कुछ अच्छे शॉट लगाकर वापसी करने की कोशिश जरूर की।
इस दौरान कॉलिंस ने शुरुआत में ही दो बार बार्टी की सर्विस ब्रेक कर सबको हैरान कर दिया। इतना ही नहीं कॉलिंस ने साथ ही अपनी सर्विस को भी बरकरार रखा और देखते ही देखते 5-1 की बढ़त ले ली।
तब ऐसा लगने लगा कि मुकाबला दोनों के बीच बराबरी का होने जा रहा है और तीसरे सेट तक जा सकता है लेकिन बार्टी ने आखिरी मौके पर कॉलिंस की सर्विस तोड़ी और स्कोर को 2-5 कर जोरदार वापसी की।
यहां से बार्टी को रोकना मुश्किल हो गया और जल्द ही दोनों खिलाड़ी 5-5 की बराबरी पर आ गई। इसका नतीजा रहा कि मुकाबला टाई ब्रेक में चला गया। बार्टी ने 7-2 से टाई ब्रेकर जीतकर 6-3, 7-6 से फाइनल अपने नाम कर लिया।