जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बरेली वासियों को खास सौगात मिली है। उत्तर प्रदेश में आज 8वां एयरपोर्ट बरेली में शुरू हुआ। खास बात यह थी कि विमान के उड़ान की कमान पायलट पूनम यादव के हाथों में थी। इसके अलावा इंजीनियर, सुरक्षाकर्मी तक सभी महिलाएं थीं।
पूरी फ्लाइट महिला क्रू ने ही ऑपरेट की, इसी फ्लाइट में केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार और यूपी सरकार के उड्डयन मंत्री नंदगोपाल नंदी 70 यात्रियों के साथ दिल्ली से एयर इंडिया की फ्लाइट लेकर बरेली पहुंचे। यहां उनका जोरदार स्वागत हुआ।
ये भी पढ़े:सीएम योगी ने इन 11 महिलाओं को किया सम्मानित
ये भी पढ़े: रिलीज़ हुआ फिल्म ‘साइना’ का ट्रेलर, इस दिन आएगी पर्दे पर
इस दौरान हवाई यात्रा करने वालों में गजब का उत्साह दिखाई दिया। उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने यात्रियों को बोर्डिंग पास दिए। यात्रियों ने कहा कि आज का दिन यादगार पल है। वह इस समय का इंतजार सालों से कर रहे थे। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों के साथ अनुभव साझा कर रहे हैं।
ये भी पढ़े:विराट ने अनुष्का और वामिका को कुछ इस तरह से दी महिला दिवस की बधाई
ये भी पढ़े: जब मीनाक्षी बन गयी एक दिन की गृह मंत्री
बरेली एयरपोर्ट के डायरेक्टर राजीव कुलश्रेष्ठ का कहना है कि हफ्ते में चार दिन दिल्ली से बरेली और बरेली से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की हवाई सेवा शुरू की जा रही है। इसके अलावा अप्रैल से मुंबई के लिए और मई से बेंगलुरु और लखनऊ के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी।
बता दें कि 24 साल पहले मायावती सरकार ने हवाई अड्डे की नींव रखी थी लेकिन सरकारों के बदलने के चलते हवाई अड्डे का निर्माण नहीं हो सका था। योगी सरकार ने इस हवाई अड्डे को पूरा कराया है।
ये भी पढ़े:आरोपी को रेप पीड़िता से शादी करने के लिए नहीं कहा- सुप्रीम कोर्ट
ये भी पढ़े: नीता अंबानी ने महिलाओं के लिए लॉन्च किया ये डिजिटल प्लेटफॉर्म