Wednesday - 30 October 2024 - 2:08 PM

SC/ST के लोगों का बाल काटने पर नाई पर लगा पचास हजार का जुर्माना

जुबिली न्यूज डेस्क

कर्नाटक के मैसूर जिले के एक गांव में रहने वाले एक नाई ने आत्महत्या की धमकी दी है। नाई का आरोप है कि गांववालों ने एससी-एसटी समुदाय के लोगों के बाल काटने पर उसका सामाजिक बहिष्कार कर दिया और 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की धमकी दी है।

कर्नाटक के मैसूर जिले में स्थित हल्लारे गांव के रहने वाले नाई मल्लिकार्जुन शेट्टी ने गांववालों पर आरोप लगाया है कि ये लोग इसके पहले भी उसके साथ ऐसा कर चुके हैं। तब भी उसे जुर्माना भरना पड़ा था।

नाई शेट्टी का आरोप है कि यह विवाद चन्ना नाइक औऱ कुछ अन्य लोगों की वजह से शुरू हुआ। तीन माह पहले दो नाइक नेता उनके सैलून पर आए और उनसे दलित समुदाय के बाल काटने के बारे में सवाल पूछने लगे।

जब उन्होंने उन लोगों को बताया कि वह अपने सभी कस्टमरों के बाल बिना जाति देखे बराबर पैसे पर काटते है तो ये लोग उनके धमकी देने लगे। उन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि आगे से शेट्टी एससी-एसटी और ओबीसी समुदाय से बाल काटते हैं तो उन लोगों से बाल कटवाने के 300 रुपए वसूले।

हालांकि, जब शेट्टी ने इससे इनकार कर दिया तो नाइक ने उसे जुर्माना चुकाने के लिए कहा।

बताया जा रहा है कि शेट्टी ने इस मामले में पुलिस से मदद की गुहार लगाई तो बदले में नाइक और उसके आदमियों ने उसके बेटे का अपहरण कर लिया। इन लोगों ने उनके बेटे को शराब पिलाया और बाद में उसका नग्नावस्था में वीडियो भी बना लिया।

यह भी पढ़ें : दुर्गा पूजा के लिए नहीं दे पाए चंदा तो इन लोगों को झेलना पड़ा सामाजिक बहिष्कार

यह भी पढ़ें :  कांग्रेस नेतृत्व को भारी पड़ेगी यह लापरवाही 

यह भी पढ़ें : हाफ़िज़ सईद को दस साल की सज़ा 

आखिर में जब नाई शेट्टी के पास कोई चारा नहीं बचा, तो वह अधिकारियों और प्रेस के पास पहुंचे।

पीडि़त के अनुसार, उसने नांजांगुड़ तहसीलदार से कई बार मदद की गुहार लगाई, पर जब मदद नहीं मिली तो वह प्रेस के पास पहुंचे।

वहीं इस मामले पर नांजांगुड़ ग्रामीण पुलिस का कहना है कि वे आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकते, क्योंकि शेट्टी ने अपने बेटे का वीडियो लीक होने के डर से कोई केस ही नहीं दर्ज कराया।

यह भी पढ़ें : कृषि कानून के विरोध में किसान 26 नवंबर से दिल्ली में भरेंगे हुंकार

यह भी पढ़ें :  Video : सोशल मीडिया पर यूजर्स इस ASI को क्यों कर रहे हैं सलाम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com