लखनऊ। पूर्व राष्ट्रीय एथलीट व एनई रेलवे लखनऊ में कार्यरत टीटीआई बरमेश्वर राम (बीआर) वरूण ने एनई रेलवे लखनऊ मंडल में क्रीड़ा सचिव का पदभार ग्रहण किया। इस उपलब्घि के बाद बीआर वरूण को उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन (यूपीओए) व लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन (एलओए) के तत्वावधान में सम्मानित किया गया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सोशल डिस्टेसिग के नियमों के साथ आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि बीआर वरूण (लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव व इंटरनेशनल अंपायर) को एनईआर में मिली इस नयी जिम्मेदारी के चलते एनईआर लखनऊ मंडल में खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा और उन्हें नयी दिशा मिलेगी।
इस अवसर पर लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सैयद रफत ने कहा कि बीआर वरूण ने लखनऊ में एथलेटिक्स के लिए बेहतर माहौल बनाया है। वह इस नयी जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाएंगे। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र सिंह यादव व राष्ट्रीय स्तर के एथलीट नरेंद्र सिंह चौहान भी मौजूद थे।