जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को संयुक्त राज्य अमेरिका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान दिया जा सकता है. शुक्रवार को एक अमरीकी सांसद ने अमरीकी प्रतिनिधि सभा में गांधी जी को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने का प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव में गांधी जी की अहिंसा और शान्ति को बढ़ावा दिए जाने के लिए उनकी कोशिशों के लिए उन्हें मरणोपरांत स्वर्ण पदक से सम्मानित करने की मांग की गई है. यह प्रस्ताव अगर पास हो जाता है तो गांधी जी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय होंगे.
भारत के लिए यह गर्व की बात है कि अमरीकी प्रतिनिधि सभा में महिला सांसद कैरोलिन बी मैलोनी ने कहा कि गांधी जी के सत्याग्रह आन्दोलन ने पूरी दुनिया को प्रेरणा दी. दूसरों की मदद के ज़रिये उन्होंने ऐसे बहुत से उदाहरण पेश किये जो देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिए प्रेरित करते हैं.
उन्होंने कहा कि गांधी जी के दिखाए रास्ते पर चलकर ही नेल्सन मंडेला और मार्टिन लूथर किंग जूनियर को रंगभेद और नस्लीय समानता के लिए लम्बी लड़ाई की प्रेरणा दी. महिला सांसद ने कहा कि दुनिया में कहीं भी नागरिक अधिकारों के लिए कोई बड़ा आन्दोलन होता है तो उसके पीछे गांधी जी की ताकत ही दिखाई पड़ती है.
कैरोलिन बी मैलोनी ने कहा कि मैं गांधी के साहस से रोजाना प्रभावित होती हूँ. किसी भी विषम परिस्थिति को जीतने में दिमाग में गांधी जी का होना ज़रूरी है. अमेरिका का यह सर्वोच्च नागरिक सम्मान जार्ज वाशिंगटन, नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग और मदर टेरेसा को दिया जा चुका है.
यह भी पढ़ें : एकजुटता और एकता की भावना से राष्ट्र अखंड बनता है
यह भी पढ़ें : कोरोना से भारत में क्यों हुईं सबसे ज्यादा मौतें
यह भी पढ़ें : राम मन्दिर को उड़ाने की साज़िश नाकाम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पता नहीं कौन सा दुश्मन कब हुर में बदल जाए