कल रविवार के दिन भी खुलेंगी सभी बैंक
जुबिली न्यूज ब्यूरो
लखनऊ। पीएम स्वनिधि योजना को लेकर लखनऊ के सभी बैंक खोलने के आदेश के खिलाफ बैंककर्मी लामबंद हो गए है। जिलाधिकारी के आदेश का बैंक अधिकारियों के सबसे बड़े संगठन AIBOC ने विरोध किया है।
मीडिया को भेजे गए पत्र में AIBOC ने कहा है कि 24 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर 2020 को बैंकों में महानवमी एवं दशहरा के लिए अवकाश घोषित किया गया था परन्तु दिनांक 16 अक्टूबर 2020 के प्रमुख सचिव, उत्तर-प्रदेश शासन के आदेश सन्दर्भ संख्या 1365/नौ-9-2020-एल.सी./20 का हवाला देते हुए दिनांक 24 एवं 25 अक्टूबर को बैंक शाखाएँ खोलने का आदेश विभिन्न जनपद के जिलाधिकारियों के द्वारा जारी किया गया है और साथ में चेतावनी भी जारी की गई है कि यदि शाखाएं खुली नहीं पाई जाएंगी तो सम्बंधित बैंक शाखा के प्रमुख के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
संगठन ने इस आदेश का विरोध करते हुए कहा है कि नेगोशिअबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 की धारा 25 में “सार्वजनिक अवकाश” के तहत रविवार और अन्य वे अवकाश आते हैं जिनकी घोषणा केंद्र सरकार द्वारा आधिकारिक कार्यालय के गजट नोटिफिकेशन द्वारा दी जाती है।
यह अधिकार केंद्र सरकार द्वारा राज्यों को गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन संख्या 20-25-56- Pub-l दिनांक 8 जून 1957 के द्वारा दिया गया था। उपरोक्त नोटिफिकेशन के द्वारा सिर्फ प्रदेश सरकार को ही छुट्टी घोषित करने का अधिकार दिया गया था।
संगठन के प्रदेश सचिव दिलीप चौहान ने कहा कि इस प्रकार नेगोशिएबुल इंस्ट्रूमेंट एक्ट में प्रदेश सरकार को अवकाश को कार्यदिवस घोषित करने का अधिकार नहीं है एवं इस कानून के किसी भी प्रावधान में जिलाधिकारी को अवकाश को कार्यदिवस घोषित करने का अधिकार नहीं दिया गया है, अतः विभिन्न जिलाधिकारियों द्वारा जारी आदेश उपरोक्त कानून की अवधारणा से परे है।
यह भी पढ़ें : कोरोना की चपेट में आई भाजपा कैसे लड़ेगी चुनाव
यह भी पढ़ें : 26 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर में क्या होने वाला है ?
यह भी पढ़ें : बिहार की जंग तेजस्वी और नीतीश के बीच है
यह भी पढ़ें : इमरती देवी ने क्यों कहा- ‘पार्टी जाए भाड़ में’
चौहान ने कहा कि पूर्व निर्धारित अवकाश के आधार पर बैंक के अधिकारी जो कि एक राष्ट्रीय सेवा का भाग हैं, उनमे से कई इस अवकाश में अपने घरों को या तो जा चुके हैं या उनकी टिकट हो चुकी है, इस प्रकार के आदेश से अधिकारियों को आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा है।
संगठन के मीडिया प्रभारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय संविधान में वर्णित धार्मिक स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के अंतर्गत प्रत्येक नागरिक को अपने धर्म के अनुसार पूजा एवं उसके विधान में भाग लेने का अधिकार है और आप सहमत होंगे कि दुर्गा पूजन एवं दशहरा उत्तर-प्रदेश में धूम धाम से लगभग सभी स्थानों पर मनाया जाता है, इस प्रकार के आदेश से बैंक अधिकारियों के मौलिक अधिकार प्रभावित होते हैं।
चौहान कहते है – प्रमुख सचिव के आदेश के अनुरूप कई बैंक शाखाएं दिनांक 17 अक्टूबर रविवार के साथ ही दिनांक 24 अक्टूबर (चौथा शनिवार एवं महानवमी) तथा अब 25 अक्टूबर (दशहरा एवं रविवार) को भी खुली रहेंगी जिससे हमारे अधिकारियों का मानसिक स्वास्थ्य और कार्य संतुलन (work-life balance) भी विपरीत रूप से प्रभावित होगा साथ ही अवकाश के दिन शाखाएं खोलने पर गार्ड की अनुपस्थिति में सूनसान एव निर्जन स्थानों पर दुर्घटना की भी आशंकाएं हैं