Tuesday - 29 October 2024 - 9:08 AM

निपटाना है बैंक का काम, तो जान लें कब रहेगी छुट्टियां

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। इस बार जनवरी के महीने में देश में अलग-अलग स्थानों को मिलाकर कुल 15 दिन बैकों की छुट्टी रहने वाली है।

अगर नए साल पर जनवरी के महीने में आपको बैंकों के जरूरी काम निपटाने हैं तो बैंकों की छुट्टियों के बारे में भी जानकारी रखनी बेहद जरूरी है। ऐसे में अपने बैंकों के काम को समय रहते निपटाने में ही समझदारी रहेगी, वरना बैंकों की छुट्टी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आइए देखते हैं इन छुट्टियों की लिस्ट।

ये भी पढ़े: गरीबों के आवास की दिशा में मील का पत्‍थर साबित होगा Cm योगी का ये प्रोजेक्‍ट

ये भी पढ़े: डब्ल्यूएचओ ने इन दोनों वैक्सीन को दी मान्यता

PunjabKesari

आरबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक जनवरी महीने में देश के अलग- अलग राज्यों में बैंकों के लिए 10 अवकाश निर्धारित किए गए हैं। ये सभी अवकाश 1, 2, 12, 14, 15, 16, 20, 23, 25 और 26 तारीख को हैं।

3 जनवरी, 10 जनवरी, 17 जनवरी, 24 जनवरी और 31 जनवरी को रविवार है, इसलिए इन दिनों सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसके अतिरिक्त 9 जनवरी को माह का दूसरा शनिवार है और 23 जनवरी को चौथा शनिवार है, इसलिए इन दिनों भी सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक का कोई भी जरूरी कार्य करना है तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

ये भी पढ़े: अब कैदी करेंगे मनोरंजन, जेलों में बनाए जाएंगे संसाधन

ये भी पढ़े: इस दिन होगा शिवराज कैबिनेट का विस्तार

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com