स्पेशल डेस्क
अगले महीने बांग्लादेश क्रिकेट टीम का भारत दौरा खटायी पड़ता नजर आ रहा है। बांग्लादेश से मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हड़ताल पर जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक खिलाडिय़ों ने हड़ताल कर दी है।
इसके साथ ही क्रिकेटर्स ने घोषणा की वह क्रिकेटसे दूर रहेंगे। पूरा मामला क्रिकेटरों की सैलरी बतायी जा रही है। खिलाडिय़ों ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सामने अपनी सैलरी बढऩे की मांग की है।
बांग्लादेश क्रिकेटर्स ने सोमवार से हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर तीन- टी-20 मुकाबले के दो टेस्ट सीरीज पर खेलनी है। हालांकि अभी पूरी तरह से बांग्लादेश की टीम के भारत दौरे को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट की मुताबिक सोमवार को बांग्लादेश के कई बड़े खिलाड़ी जैसे शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल और मुश्फिकुर रहीम सोमवार को बांग्लादेश बोर्ड के सामने अपनी 11 मांगों को लेकर उनके सामने रखा और हड़ताल का ऐलान कर दिया है।