पॉलिटिकल डेस्क ।
पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश के सुपरस्टार फिरदौस अहमद के चुनाव प्रचार करने और वीजा नियमों का उल्लंघन करने पर गृह मंत्रालय ने बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस अहमद का बिजनेस वीजा रद्द कर दिया है। इतना ही नहीं गृह मंत्रालय ने फिरदौस को भारत छोड़ने का नोटिस दे दिया है। इसके अलावा उन्हें ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
बता दें कि बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद ने उत्तर दिनाजपुर जिले में टीएमसी के रायगंज लोकसभा के उम्मीदवार के लिए प्रचार किया था। बीजेपी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद इस मामले में गृहमंत्रालय ने प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेशी अभिनेता फिरदौस अहमद ने उत्तर दिनाजपुर जिले में टीएमसी के रायगंज लोकसभा के उम्मीदवार कन्हैया लाल अग्रवाल के लिए प्रचार किया।
बीजेपी नेता और पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा, ”बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को को बांग्लादेश से कुछ ज्यादा ही प्रेम है, बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए उनका प्यार सगी मौसी से भी ज्यादा है। अब बांग्लादेशी घुसपैठियों के वोट पक्का करने के लिए वे प्रचार में भी बांग्लादेशी कलाकारों को बुला रही हैं। क्या ये पश्चिम बंगाल की जनता का अपमान नहीं है?”
बता दें कि चुनाव आयोग के नियमों में ऐसा कहीं कोई जिक्र नहीं है कि विदेशी मूल का व्यक्ति प्रचार कर सकता है या नहीं। इसलिए यह गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के दायरे में आता है। क्योंकि विदेशी नागरिक को वीज़ा देने का काम विदेश मंत्रालय करता है लिहाजा इस पर भी गृह मंत्रालय या विदेश मंत्रालय ही स्थिति स्पष्ट कर सकता है।