Tuesday - 29 October 2024 - 8:33 AM

अवैध बांग्लादेशियों को वापस बुलायेगा बांग्लादेश

न्यूज डेस्क

भारत में रह रहे अवैध बांग्लादेशियों को बांग्लादेश सरकार वापस बुलाने के लिए तैयार है। बांग्लादेश ने भारत सरकार से इनकी सूची मांगा है।

नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजनशिप (एनआरसी) को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन ने कहा कि उनके देश ने भारत से अनुरोध किया है कि वह बांग्लादेशी नागरिकों की सूची प्रदान करें जो वहां अवैध तौर पर रह रहे हैं। वह ऐसे लोगों को वापस बुलाने के लिए तैयार हैं।

12 दिसंबर को बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने अपनी भारत यात्रा यह कहते हुए रद्द कर दी थी कि वह काफी व्यस्त हैं। मोमीन का कहना है कि बांग्लादेश-भारत के रिश्ते सामान्य हैं और उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

उन्होंने कहा कि भारत ने एनआरसी प्रक्रिया को अपना आतंरिक मसला बताया है और ढाका को इस बात का आश्वासन दिया है कि इससे बांग्लादेश पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उन्होंने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि कुछ भारतीय अवैध तौर पर बांग्लादेश के अंदर घुस रहे हैं। वह अर्थव्यवस्था के कारण बिचौलिए के जरिए बांग्लादेश आ रहे हैं। मीडिया से बातचीत करके हुए मोमीन ने कहा कि हमारे नागरिकों के अलावा जो कोई बांग्लादेश में घुसेगा उसे हम वापस भेज देंगे।

बांग्लादेश के विदेश मंत्री ने भारत सरकार से अनुुरोध किया है कि वह भारत में अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशियों की सूची दें ताकि वह उन्हें वापस अपने देश बुला सकें। उन्होंने कहा, हम उन्हें (बांग्लादेश नागरिक) वापस बुला लेंगे क्योंकि उनके पास अपने देश में घुसने का अधिकार है।

वहीं भारत की यात्रा रद्द करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनका व्यस्त कार्यक्रम, शहीद बौद्धिक दिवस और विजय दिवस के साथ-साथ विदेश मामलों के राज्य मंत्री की अनुपस्थिति और देश में मंत्रालय के सचिव की अनुपस्थिति के कारण उन्हें अपना दौरा स्थगित करना पड़ा।

हालांकि दिल्ली में मौजूद राजनयिक सूत्रों का कहना है कि मोमीन और गृह मंत्री असद्दुजमान खान ने अपनी भारत यात्रा विवादित नागरिकता कानून को संसद द्वारा पास करने की वजह से रद्द की थी। उन्होंने अपनी यात्रा अमित शाह के संसद में दिए बयान के एक दिन बाद रद्द की।

गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में कहा था कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होते हैं। जिसे उन्होंने गलत करार दिया था और कहा था कि हमारे देश में सांप्रदायिक सौहाद्र काफी अच्छा है।

यह भी पढ़ें : इस फॉर्म्युले के जरिए बीजेपी के रथ को रोकेंगे अखिलेश

यह भी पढ़ें : हिरासत में लिए गए 50 छात्रों को पुलिस ने रिहा किया, कैंपस छोड़ रहे हैं छात्र

यह भी पढ़ें : NRC लागू करने को लेकर CAB सिर्फ पहला चरण है!

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com