डेस्क
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक 22 मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है और 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसा ढाका के बनानी इलाके में स्थित 22 मंजिला एफआर टॉवर में हुआ।
आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टरों से इमारत पर पानी की बौछार किया गया । करीब 100 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। एफआर टावर की 6ठीं मंजिल में आग लगी और देखते ही देखते दूसरी मंजिलों तक फैल गई। फायर ब्रिगेड की 21 गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग से बचने के लिए कई लोग इमारत से कूद गए। गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। इमारत के अंदर 13 शव मिले हैं और कई लोगों के इमारत में फंसे होने की आशंका है। घायलों का इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा है।
ढाका फायर सर्विस और सिविल डिफेंस के निदेशक जुल्फिकार रहमान ने बताया कि, ‘हेलीकॉप्टर और सीढ़ी के जरिए 100 से ज्यादा लोगों को इमारत से बचाया गया है। हमारी टीम हर फ्लोर पर जांच कर रही है। मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है’।
बांग्लादेश सरकार ने आग की इस घटना की जांच के लिए 4 कमेटी बनाई हैं। हालांकि, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि इमारत में कपड़े की दुकानें और इंटरनेट सेवा के ऑफिस हैं।
गौरतलब है कि पिछले ही महीने ढाका के भीड़भाड़ वाले चौकाबाजार में एक अपार्टमेंट की इमारतों और रासायनिक गोदामों में आग लगने की घटना सामने आयी थी। जिसमें 110 लोगों की जान गई थी और उससे 5 दिन पहले चटगांव के झुग्गी में लगी आग से 10 लोगों की जान गई थी।