जुबिली स्पेशल डेस्क
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुक्रवार को भारत-बांग्लादेश क्रिकेट टेस्ट मैच शुरू हुआ। पहले दिन बारिश और खराब रौशनी की वजह से पहले दिन का खेल जल्दी खत्म हो गया है।
इस बीच टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेशी प्रशंसक की कथित तौर पर पिटाई का मामला सामने आया है। इस बांग्लादेशी प्रशंसक को ‘टाइगर रॉबी’ कहकर पुकारा जाता है।
बताया जा रहा है कि है कि वह बाघ की वेशभूषा में था और स्टेडियम की सी ब्लॉक बालकनी में खड़ा था, लेकिन तभी उसके साथ मारपीट की घटना हुई है। ये घटना लंच break के दौरान हुई है।
वही एक रिपोर्ट के अनुसार दावा है कि बांग्लादेश का ये फैन मोहम्मद सिराज को गाली दे रहा था और इसी बात से लोग भड़क गए। दावा तो ये भी है कि बांग्लादेश का ये फैन चेन्नई में भी टीम इंडिया के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था।
बांग्लादेश का यह फैन ग्रीन पार्क स्टेडियम के बालकनी सी में बैठा हुआ था और अपनी टीम के सपोर्ट में नारे भी लगा था। तभी नीचली सीट पर बैठे कुछ लोकल फैंस के साथ उसकी बहस शुरू हुई।
VIDEO | Bangladesh cricket team's 'super fan' Tiger Roby was allegedly beaten up by some people during the India-Bangladesh second Test match being played at Kanpur's Green Park stadium. He was taken to hospital by the police. More details are awaited.#INDvsBAN #INDvsBANTEST… pic.twitter.com/n4BXfKZhgy
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2024
इसके बाद उन्होंने पिटाई कर दी। अस्पताल ले जाने के दौरान बांग्लादेशी फैन ने मीडिया से कहा कि उसके कमर और पेट पर हमला किया गया था। उधर कानपुर पुलिस ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि मैच के दौरान एक टाइगर नामक व्यक्ति की अचानक तबियत खराब हो गई। मेडिकल टीम की मदद से उन्हें अस्पताल भेजा गया. अब उनकी तबियत ठीक है और उनके साथ एक अधिकारी को तैनात किया गया है ताकि उन्हें अगर कोई परेशानी हो तो तुरंत उन्हें मदद मुहैया कराई जा सके. उनके साथ मारपीट जैसी कोई घटना नहीं हुई है।
अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) हरीश चंदर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि बांग्लादेशी प्रशंसक के शरीर में पानी की कमी हो गई थी और उसे अस्पताल ले जाया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘बांग्लादेशी प्रशंसक गहरी सांस ले रहा था और जब एक पुलिस आरक्षी (कांस्टेबल) वहां पहुंचा तो वह (बांग्लादेशी प्रशंसक) उससे बात करने से पहले ही बेहोश हो गया, लेकिन अब वह ठीक है।’
VIDEO | "During the Test match between India and Bangladesh, one of the spectators whose name is Tiger, suddenly fell ill. As soon as he fell ill, he was picked up by the police and was sent to the medical team for treatment. He is fine now and a liaison officer has been attached… pic.twitter.com/SEfYjJIod1
— Press Trust of India (@PTI_News) September 27, 2024
घटना से संबंधित अन्य विवरण का पता लगाया जाना अभी बाकी है। ‘पीटीआई-वीडियो’ के एक क्लिप में देखा जा सकता है कि चिकित्सा अधिकारी और सुरक्षाकर्मी बांग्लादेशी प्रशंसक को स्टेडियम से बाहर ले जा रहे हैं। बाद में, उन्होंने उसे एक कुर्सी पर बिठाया और पानी पिलाया. वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि प्रशंसक ने इशारा किया कि उसकी पीठ के निचले हिस्से पर मुक्का मारा गया है।