Wednesday - 30 October 2024 - 4:53 PM

बांदा: सीएम योगी ने मौके पर भेजे दो मंत्री, मुआवजे का किया एलान

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ.यूपी के बांदा में गुरुवार की दोपहर में यमुना की बीच धारा में अचानक नाव पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में करीब 30 से ज्यादा लोग लापता हैं।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिवार के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। बांदा नाव हादसे में सीएम योगी ने पीड़ितों की तत्काल मदद और राहत के निर्देश दिए। दो मंत्रियों रामकेश निषाद और राकेश सचान को घटनास्थल पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए। साथ ही मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से प्रति मृतक 4 लाख रुपए की राहत राशि देने के लिये भी निर्देश दिए।

4 की मौत 17 लापता

बांदा नाव हादसे में लापता 17 लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपेरशन फिर से शुरू हो गया है। नदी के किनारे लापता लोगों के परिजनों की भीड़ है। 18 घंटे से लापता को ढूंढने की जंग जारी है। इस बीच पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने बताया कि 30-35 लोगों से भरी एक नौका दोपहर बाद मरका थाना क्षेत्र के यमुना घाट से फतेहपुर जिले के जरौली घाट जा रही थी, तभी बीच जलधारा में हवा का झोंका आने से नौका डगमगा कर पलट गई।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अब तक चार लोगों के शव नदी से निकाले जा चुके हैं और उनकी शिनाख्‍त करने की कोशिश की जा रही है। इस बीच नौका चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें-जानिए अपने शहर के Petrol-Diesel के लेटेस्ट Price

वहीं, जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि तेज हवाओं की वजह से नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। उन्होंने बताया कि मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। मृतकों की सटीक संख्या अभी पता नहीं चल पाई है। उन्होंने बताया कि 13 लोगों को बचा लिया गया है जबकि 17 लोग अब भी लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें-दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव, सोनिया से कर सकते हैं मुलाकात

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com