जुबिली स्पेशल डेस्क
पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी एक बार फिर चर्चा में आ गए है लेकिन इस बार अपनी गेंदबाजी के लिए नहीं बल्कि किसी और चीज की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
आलम तो यह है कि सोशल मीडिया पर उनको ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में सवाल है कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया है कि लोग उनको बैन लगाने की मांग उठ रही है।
दरअसल शाहीन अफरीदी छक्का लगने के बाद काफी गुस्से में आ गए और थ्रो फेंक कर बल्लेबाज को गेंद मारी और घायल कर दिया है। इतना ही नहीं बांग्लादेश का ये खिलाड़ी गेंद लगने से कुछ देर तक मैदान पर तड़पता नजर आया। जानकारी के मुताबिक शाहीन अफरीदी ने क्रीज के अंदर खड़े अफीफ हुसैन की ओर थ्रो फेंका और वो उनके पैर पर जा लगा। इसके बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज जमीन जा गिरा और दर्द से तड़पड़ता नजर आया।
क्यों मारी गेंद
बांग्लादेश दूसरे टी-20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर रही थी और मैच के तीसरा ओवर फेंक रहे अफरीदी की दूसरी गेंद पर अफीफ हुसैन ने शानदार छक्का जडक़र हैरान कर दिया था।
इसके बाद पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी काफी गुस्से में नजर आये और उनका गुस्सा इतना ज्यादा बढ़ गया कि उन्होंने सीधे थ्रो फेंक दिया जो कि अफीफ हुसैन के पांव पर जा लगा।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और शाहीन अफरीदी की इस हरकत की कड़ी आलोचना कर रहे हैं और बैन तक करने की मांग की है।
Gets hit for a 6 and Shaheen Shah loses his control next ball!
I get the aggression but this was unnecessary. It was good however that he went straight to apologize after this.#BANvPAK pic.twitter.com/PM5K9LZBiu
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) November 20, 2021
टी-20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान की टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है। उसने पहले टी-20 सीरीज में शानदार जीत दर्ज की थी जबकि दूसरे टी-20 में उसका पलड़ा भारी लग रहा है।