न्यूज़ डेस्क
ढाका। बंगलादेश ने आतंकवाद की लड़ाई लड़ने के लिए सीरिया, इराक, पाकिस्तान आदि देश गये लोगों के स्वदेश लौटने की आशंका को लेकर यात्रा परमिट पर राेक लगा दी है और गृह मंत्रालय ने उच्चायोगों को निर्देश दिया है कि मंत्रालय की अनुमति के बगैर किसी भी व्यक्ति को यात्रा परमिट न दिया जाये।
गृह मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि हाल में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुयी बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। बैठक के बाद विदेश मंत्रालय को दूसरे देशों में स्थित बंगलादेश के उच्चयोगों को इस संबंध में सूचित करने को कहा गया था।
विदेश मंत्रालय को इस संबंध में 16 मई को पत्र भेज दिया गया था, जिसमें कहा गया था कि हाल के दिनों में अंतराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादी घटनाओं में वृद्धि के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। ऐसे में बिना ठोस जांच के किसी को यात्रा परमिट जारी करना खतरे से खाली नहीं होगा।
गृह मंत्री असदुज्जम खान ने कहा कि सभी हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि आतंकवादी बंगलादेश नहीं लौट पायें। गृह मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने कहा है कि बंगलादेश मूल के अमेरिकी नागरिक भी बंगलादेश घुसने की फिराक में हैं।
उन्होंने कहा कि बंगलादेश के अधिकारियों को उनके बारे में कोई जानकारी नहीं है। ऐसे आतंकवादी जिनके पास पासपोर्ट नहीं है वे यात्रा परमिट से बंगलादेश में घुसने की कोशिश करेंगे।
सूत्रों के अनुसार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के प्रभाव में आकर बंगलादेश के कई लोग सीरिया और इराक गये हैं। उन्होंने कहा कि बंगलादेश के कम से कम 40 लोग सीरिया गये हैं।
सूत्रों के अनसुार ढाका पुलिस की अपराध शाखा और आतंकवाद निरोधी शाखा काे आशंका है कि सीरिया, इराक, ईरान, अफगानिस्ता, पाकिस्तान, तुर्की और लेबनान से लौटने वाले आतंकवादी बंगालादेश घुस सकते हैं।