जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली में सोमवार को फिर से प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ देखी गई, जिसके कारण रेलवे अधिकारियों ने प्लेटफॉर्म टिकट देना बंद कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम हाल ही में हुई भगदड़ के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने बताया कि जब भीड़ कम हो जाएगी, तब प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री फिर से शुरू कर दी जाएगी। यह निर्णय मुख्य रूप से क्राउड कंट्रोल के लिए लिया गया है।
ये भी पढ़ें-प्रेमानंद महाराज से माफी मांगने पहुंचे NRI Green सोसाइटी के अध्यक्ष, देखें वीडियो
वहीं, स्टेशन के प्लेटफॉर्म टिकट काउंटर पर यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए नोटिस चिपकाया गया है, जिसमें बताया गया है कि फिलहाल खिड़की से प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री बंद है। हालांकि, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर टिकट की बिक्री अभी भी जारी है। यह देखना होगा कि क्या क्राउड कंट्रोल के मद्देनजर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी टिकट की बिक्री बंद की जाएगी या नहीं।