न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज पान मसाले पर प्रतिबंध लगा दिया। कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने मद्देनजर इस पर रोक लगाई गई है।
अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा मुख्यमंत्री ने आदेशित किया था कि पान मसाले को बैन कर दिया जाए। उन्होंने बताया कि इक्कीस दिन के लॉकडाउन (बंद) की अवधि में पान मसाले पर प्रतिबंध रहेगा।
ये भी पढ़े: कोरोना से लड़ने के लिए बिल गेट्स ने दिए 750 करोड़ रुपये
वहीं, कार्यालय आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी का संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसकी रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में 25 मार्च से बंद घोषित किया गया है।
पान मसाला खाकर थूकने या पान मसाले का पाउच छोटा होने के कारण उसका उपयोग करने पर भी कोविड-19 महामारी के संक्रमण फैलने की संभावना को ध्यान में रखते हुए अग्रिम आदेशों तक इस पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाया जाता है।
ये भी पढ़े: अगर आज जिंदा होते डॉ. लोहिया…