न्यूज डेस्क
देश इस समय कोरोना वायरस से लड़ रहा है और पूरे देश 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन है। संकट के समय पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जब 5 अप्रैल यानी रविवार रत 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरा देश दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का सन्देश दे रहा था, तो वहीं बलरामपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी फायरिंग कर रही थीं। दीप जलाने के बाद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने कोरोनावायरस को भगाने के लिए अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से हवाई फायरिंग कर रही थीं।
इतना ही नहीं बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपनी फायरिंग के इस वीडियो को अपन फेसबुक अकाउंट पर अपलोड भी किया है, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंजू तिवारी अपने घर की छत पर रिवाल्वर से फायरिंग कर रही हैं। इस संकट की घड़ी में जब पूरा देश राष्ट्र रक्षकों के उत्साहवर्धन के लिए तरह-तरह के जतन कर रहा है, वहीं कुछ लोग अति उत्साह में कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बता दें हर्ष फायरिंग कानूनन जुर्म है।
वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद मंजू तिवारी ने जनता से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि दीपावली उत्सव के माहौल में मुझसे वो गलती हो गई जो नहीं करनी चाहिए मैं इस गलती पर माफ़ी मानती हूं। आपको बता दें कि इस मामले में फिलहाल बलरामपुर पुलिस ने हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज किया कर लिया है। दूसरी बीजेपी सूत्रों की माने तो पार्टी मंजू तिवारी को महिला मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष पद से बर्खास्त करने का फ़ैसला किया है।
दरअसल, बलरामपुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील का व्यापक असर देखने को मिला। रविवार रात 9:00 बजे लोग अपने घरों की लाइट बंद कर दीपक और मोमबत्ती से रोशनी कर रहे थे। बीजेपी की महिला जिलाअध्यक्ष मंजू तिवारी भी प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर अति उत्साहित दिखीं।
*_⁉️🔊बडा भौकाल है मैडम का 😎_*
बलरामपुर-बलरामपुर में भाजपा नेत्री का कारनामा,वीडियो वायरल
दिया जलाना छोड़ , तमंचा चलाने लगीं महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी
सत्ताधारी दल की नेत्री ने उड़ाई नियम कानून की धज्जियां @yadavakhilesh pic.twitter.com/WhrgDsMj3p— krishn kumar yadav (@krishnkumaryada) April 6, 2020
घर में दीपक जलाने के बाद बीजेपी की महिला जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपने पति ओमप्रकाश तिवारी की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर घर के बाहर निकल आई और कोरोना वायरस भगाने के लिए हवाई फायरिंग करने लगीं। हवाई फायरिंग करते हुए उन्होंने वीडियो भी बनवाया और इसे अपनी फेसबुक आईडी पर अपलोड भी कर दिया। वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने फेसबुक आईडी पर लिखा कि आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए….
फेसबुक पर वीडियो वायरल होते ही तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। लाकडाउन की स्थिति में घर से बाहर निकलना और कोरोनावायरस को भगाने के लिए हथियारों का इस तरह से प्रदर्शन करना कई सवाल खड़े कर रहा है।