Friday - 28 March 2025 - 5:06 PM

पाकिस्‍तान के बलूचिस्तान में बलूच विद्रोहियों ने ट्रेन को हाईजैक किया

जुबिली न्यूज डेस्क 

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया है. इतना ही नहीं बलोच आर्मी ने ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को बंधक बना लिया है. बलूच लिबरेशन आर्मी ने सोशल मीडिया पर ट्रेन को हाईजैक करने की जानकारी दी.

यह घटना उस समय घटी जब जाफर एक्सप्रेस पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी. बलूच लिबरेशन आर्मी ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा, मश्कफ, धादर, बोलन में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. जहां उसके लड़ाकों ने रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया. इसके चलते जाफर एक्सप्रेस को रुकना पड़ा और ट्रेन को नियंत्रण में ले लिया गया.

बलूच लिबरेशन आर्मी के मुताबिक, सभी यात्रियों को बंधक बना लिया गया. BLA ने धमकी दी है कि अगर पाकिस्तानी सेना किसी भी सैन्य अभियान का प्रयास करती है, तो परिणाम गंभीर होंगे और सभी बंधकों को मार दिया जाएगा. इन हत्याओं की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेना की होगी.

6 सुरक्षाकर्मियों की हत्या

बलूच लिबरेशन आर्मी ने कहा, यह ऑपरेशन मजीद ब्रिगेड, एसटीओएस और फतेह स्क्वाड द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जा रहा है. किसी भी सैन्य घुसपैठ का समान रूप से जोरदार जवाब दिया जाएगा. अब तक छह सैन्यकर्मी मारे गए हैं, और सैकड़ों यात्री हिरासत में हैं. बलूच लिबरेशन आर्मी इस ऑपरेशन की पूरी जिम्मेदारी लेती है.

आतंकियों ने ट्रेन पर फायरिंग भी की

पाकिस्तानी चैनल Samaa टीवी के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस पर भीषण फायरिंग की गई है. चैनल ने शुरुआती रिपोर्ट के हवाले से बताया कि इस फायरिंग में ट्रेन का ड्राइवर जख्मी हुआ है. इसके अलावा कुछ यात्री भी घायल हुए हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के 9 कोचों में 500 के करीब यात्री सवार हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-खरगे ने ऐसा क्यों कहा- हम ठीक से ठोकेंगे, इस पर नड्डा ने कहा…

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने जाफर एक्सप्रेस पर फायरिंग की खबरों की पुष्टि की है. रेलवे नियंत्रक मुहम्मद काशिफ ने बताया कि यात्रियों और कर्मचारियों से संपर्क करने के प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार के बयान के मुताबिक, सिबी अस्पताल में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है. उधर, एंबुलेंस और सुरक्षाकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com